Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ को किया नमन्

बस्ती। मंगलवार को कबीर साहित्य एवं सेवा संस्थान के अध्यक्ष मो. सामईन फारूकी के संयोजन में कलेक्टेªट परिसर में शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में सेवा के साथ ही वे आखिरी सांस तक साहित्य में रमें रहे। 18 सितम्बर को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। कहा कि वे वर्षो तक याद किये जायेंगे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालोें में डा. वी.के. वर्मा, श्याम प्रकाश शर्मा, नीरज कुमार वर्मा, राम विलास शर्मा, दीपक सिंह ‘प्रेमी, सजन लाल विश्वकर्मा, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, अब्दुल रसीद, दीनानाथ यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार, फूलचंद चौधरी, गणेश मौर्य, दीनानाथ यादव, छोटेलाल आदि शामिल रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ को नमन् किया गया।