जश्न-ईद- ए- मिलादुन्नवी 28 को
बस्ती । रजा-ए-मुस्तफा कमेटी द्वारा आगामी 28 सितम्बर गुरूवार को कुसौरा बाजार स्थित शिव चौराहा के निकट जश्न-ईद- ए- मिलादुन्नवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये आयोजक मोहम्मद इजहारूल हक अंसारी ने बताया कि जश्न-ईद- ए- मिलादुन्नवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किछौछा शरीफ के सैय्यद आरिफ मिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसेन जमदाशाही के साथ ही अनेक विद्वान हिस्सा लेंगे। इस मौके पर दिन में 9 बजे से 1 बजे तक मोटर साईकिल भ्रमण के बाद जश्न-ईद- ए- मिलादुन्नवी शुरू होगा।