दीपक की हत्या में उसके चाचा-चाची गिरफ्तार
भानपुर बस्ती -(सचिन कुमार कसौधन) जिले के सोनहा थाने के कन्थुई निवासी दीपक चौरसिया की हत्या उसकी चाची ने शॉकर के रॉड से किया था। पुलिस ने चाची की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर लिया है। पुलिस व फोरेसिक टीम ने चाची के घर से खून के धब्बे, बाल व अन्य साक्ष्यों को जांच के लिए एकत्र किया। और पुलिस ने चाची के साथ चाचा को भी हिरासत में ले रखा है। हत्या का कारण प्रतिदिन की होने वाली कलह और जलन को बताया। सोमवार को दीपक का दाह-संस्कार कुआनो नदी के महादेवा घाट पर हुआ। चौरसिया समाज के नेताओं ने कन्थुई से लेकर घाट तक दौरा कर परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चाचा-चाची और दो कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रखा है।
बतादे सोनहा थाने के कन्थुई निवासी दीपक पुत्र रामशंकर चौरसिया की रविवार भोर में हत्या हो गई। दीपक के सिर में किसी भारी धातु के सामान से मारा गया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चाचा उमाशंकर उर्फ बबलू, चाची लालमति, इनके कर्मी दारा और हजरत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने लालमति समेत अन्य से रविवार को पूछताछ शुरू की। देर रात उसे महिला थाना बस्ती भेज दिया गया था। पूछताछ में लालमति ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि बुलेट के शॉकर की रॉड से दीपक के सिर पर वार किया था। उसे किचन में लाकर टब में धुला और घर में बाक्स के नीचे छिपा कर रख दिया। सोमवार सुबह लालमति के घर पहुंची पुलिस ने रॉड बरामद कर लिया। लालमति के घर में कई जगह पर खून के धब्बे, दीपक के सिर के बाल मिले हैं।