हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया फर्मासिस्ट डे
बस्ती। क्षेत्र के डॉ. दशरथ चौधरी का० आफ फॉर्मेसी में हर्षोल्लास के साथ फॉर्मसिस्ट डे मनाया गया जिसमे कालेज के के विभिन्न छात्रों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ० दशरथ चौधटी ने फीता काटकर व सदस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित कर कार्यक्रम का शुरुवात की। उन्होने छात्रो को सम्बोधित करते हुए फर्मासिस्ट व हेल्थ केयर वर्कर्स की भूमिका को गिनाया तो वही कालेज के अध्यापक दीपक सर ने गाने के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया तो वहीं कॉलेज के अध्यापक नंदलाल श्रीवास्तव सर ने समाज में फार्मेसिस्ट की भूमिका को गिनाया तथा विभिन्न छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे प्रियांशू त्रिपाठी ने मंच का संभाला तो वहीं राहुल कुमार ना फार्मेसिस्ट के इतिहास के बारे में बताया तथा रूपम पांडे वा अर्चना चौधरी ने मनमोहक रंगोली बना कर लोगो का ध्यान अपने और आकर्षित कर लिया। इसी बीच कालेज के सीनीयर छात्रो के द्वारा नये छात्रो का तिलक लगाकर व मुँह मिठा कराकर स्वागत भी किया गया। कर्यक्रम में कालेज के अजय कुमार सर व अर्पिता राव मैम समेत अपित चौहान, आर्यन प्रसाद, आलोक यादव,गंगासागर समते सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।