Tuesday, February 11, 2025
बस्ती मण्डल

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजनः वृद्ध जनों में फल का वितरण

बस्ती । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार के संयोजन में सोमवार को वृद्धा आश्रम बनकटा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर वृद्ध जनों में औषधि और फल का वितरण किया गया।
औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि यह पुनीत कार्य है। वृद्ध जनों को इस शिविर से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। शिविर में लगभग 100 मरीजोें का परीक्षण कर उन्हें औषधि दिया गया।
एसोसिएशन जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार ने कहा कि सेवा में बड़ी शक्ति है। वृद्ध जनों की सेवा के लिये एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान राम सिंगार चौधरी, अरविन्द कुमार, दीनानाथ, विजय, अभिषेक, सूरज चौहान को एसोसिएशन की सदस्यता देेते हुये उन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया।
शिविर के संचालन में मुख्य रूप से डा. इम्तियाज अहमद, फार्मासिस्ट विजय पाण्डेय, कृष्ण मोहन यादव, वैभव श्रीवास्तव, धर्मनाथ, अजय चौधरी, फारूक अब्दुल्ला, गिरजेश सेन, प्रभुनाथ चौधरी, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत्र, अमन गुप्ता, अजय गुप्ता, श्याम मोहन चौधरी, सेराज अहमद, अनूप चौरसिया, रामऔतार गौतम, सूरज चौहान, विक्रम शर्मा, आत्माराम वर्मा के साथ ही अनेक फार्मासिस्टों ने योगदान दिया।