Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मानक विहीन मेडिकल सेन्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

रुधौली/बस्ती।(सचिव कुमार)स्वस्थ्य महकमे के रहमोकरम पर पूरे जनपद में करीब सैकड़ो की संख्या में संचालित होने वाले नर्सिंगहोम,पैथालॉजी सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति ही होती है जिससे मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जिले के रुधौली तहसील में कई अवैध तरीके से चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के रुधौली जन संपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल सेन्टरों के खिलाफ जांच कमेटी बनाकर भौतिक सत्यापन कराया जाय जिससे मानक विहीन अस्पताल,पैथालॉजी एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्र के संचालन पर रोक लगा कर जिम्मेदारो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो सके।