Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

इनर व्हील ने नेशनल अवार्ड से शिक्षकों को किया सम्मानित

बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब द्वारा पांडेय बाज़ार में कंपोज़िट पी एम जी विद्यालय में ६ शिक्षकों को नेशनल विल्डर अवार्ड और मोमेंटो से सम्मानित किया। साथ ही साथ १२० बच्चो में इमला कम्पटीशन कराया गया जिसने तीन बच्चो को पुरस्कार दिया गया। संजना निषाद प्रथम, रोशनी द्वित्तीय, निराली गौतम तीसरे स्थान पर रही। सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया जिसके छोटी डायरी एंड पेन का वितरण हुआ।

क्लब की अध्यक्ष पारुल टीब्रेवाल में कहा की हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा हैं इसलिए बच्चों को हिन्दी आनी चाहिए। आईएएस अवसर पर अरुणा सिंहल, दीप खंडेलवाल, प्रतिमा जयसवाल, स्वेता गुप्ता आदि मौजूद रहे। हमारी अध्यापिका बच्चों को पढ़ा लिखा कर आने वाले राष्ट्र के लिए एक अमूल्य धरोहर तैयार करते हैं इसलिए हमारे क्लब के नेशनल अवार्ड देकर हम शिक्षकों को सम्मानित करते हैं।