Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

उम्मीद की पहलः 10 लोगों ने किया रक्तदान

बस्ती । आयुष्मान भवः अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में उम्मीद संस्था द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशान्त श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित किया गया। कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया गया।

शिविर का उद्घाटन करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्र ने कहा कि रक्तदान के द्वारा हम दूसरों की जान बचाने में सहयोगी हो सकते हैं। नियम से रक्तदान करने पर शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। उद्घाटन अवसर पर डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा. सतीश चन्द्र कौशल, ं डा० अनिल कुमार, डा. प्रणय पटेल ,डा. दीपक श्रीवास्तव ब्लड बैंक से सभी डॉक्टर ,उम्मीद संस्था से प्रिया पाण्डेय, अल्का मिश्रा, शिवांगी शुक्ला ,विनोद,दीपक, सोमेश्वर, बृजेश आदि ने योगदान दिया।
रक्तदान करने वालों में रेशमा, रामवृक्ष, वृजेश शुक्ल, संदीप चौधरी, पवन शुक्ल आदि शामिल रहे।