Sunday, May 19, 2024
साहित्य जगत

कहानिका झारखंड का हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन संपन्न

रांची::दिनांकः 14-9-2023को कहानिका हिन्दी पत्रिका झारखंड का हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन राँची के “सिटी पैलेस”होटल में हुआ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ एन के निराला पाठकजी , मुख्य अतिथि आ.सरोज झा झारखंडी, प्रधान संपादक एवं सभाध्यक्ष आ. श्याम कुंवर भारती एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा कवि कवयित्री थे।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ साथ गणेश बन्दना एवं मन्त्रोचार के साथ हूई जिन्हें रेणु झा ने मधुर स्वर में किया।फिर आ. संगीता सहाय जी ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की फिर आ. सुनीता अग्रवाल ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।शश्याम कुंवर भारती जी ने देवी गीत गाकर सारा माहौल भक्तिमय बना दिया।सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया सभी अतिथियों ने आर्शीवचन दिया एवं काव्यपाठ सुना। डॉ सुरिंदर कौर नीलम, रेणु झा जी, बिंदु प्रसाद रिद्धिमा, पुष्पा पांडे जी, देशदीप जी, रेणु बाला धार, नीता शेखर विषिका, संगीता सहाय, निर्मला कर्ण , डॉ उर्मिला सिन्हा, श्याम कुंवर भारती, सरोज झा जी, डॉ एन के निराला पाठक ,सुनीता अग्रवाल एवं मधुमिता साहा काव्यपाठ किया । सब की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक थी।

हिन्दी दिवस पर हिन्दी की काव्यधारा बही सभी ने इसका रसपान किया ।कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा ।आदरणीया सुनिता अग्रवाल जी ने बहुत सुंदर संचालन किया अंत में कहानिका हिन्दी पत्रिका झारखंड की उप संपादक मधुमिता साहा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।