Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम प्रधान पर पट्टाशुदा तालाब से पैसा निकालने का आरोपः कार्रवाई की माग

बस्ती । बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के सण्डा निवासी अम्बिका प्रसाद पाण्डेय ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि उन्होने सण्डा के तालाब गाटा संख्या 58 का अपनी पत्नी शिल्पा के नाम से दस वर्ष का पट्टा कराया है। उक्त तालाब में मछली पालन कराया जा रहा है। मनरेगा के साइट पर पता चला कि ग्राम प्रधान मनीष चौधरी ने उक्त तालाब के नाम पर लगभग 6 लाख 92 हजार निकाल लिया।
पत्र में अम्बिका प्रसाद पाण्डेय ने कहा है कि इस सम्बन्ध में जब उन्होने ग्राम प्रधान से पूंछा तो उन्होने कहा कि तालाब गाटा संख्या 58 के नाम पर उन्होने कोई पैसा नहीं निकलवाया है जबकि अभिलेखों से स्पष्ट है कि धन की निकासी की गई है। अम्बिका प्रसाद ने मांग किया है कि ग्राम प्रधान द्वारा तालाब के नाम पर निकाले गये धन की रिकबरी कराया जाय क्योंकि यह सरकार के धन का खुला दुरूपयोग है।