Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बच्चों से कराया गया क्विज प्रतियोगिता

बस्ती। सामाजिक संस्था इनेबल क्लब द्वारा आदर्श प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों डॉ सर्वेश मिश्रा,आराधना विनय चौधरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही बाकी शिक्षकों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा वहां स्कूल के बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन कराया गया जिसमें 210 बच्चनं ने भाग लिया उसमें तीन बच्चों रिद्धि को फर्स्ट मुस्कान को सेकंड तथा अनंत को थर्ड prize देकर प्रोत्साहित किया गया साथी वहां के बच्चों में कॉपी का भी वितरण किया गया क्लब की अध्यक्ष पारुल टिंबरवाल ने कहा कि शिक्षकों का मन बढ़ाना हम लोगों का कर्तव्य है यह शिक्षक ही हमारे देश का भविष्य का निर्माण करते हैं और बच्चे धरती के कारण फुल हैं इसलिए उन्हें आगे बढ़नाा गौरव की बात है इसके साथ ही प्रोजेक्ट का समापन पौधा रोपण के साथ किया गया
इस अवसर पर क्लब की सदस्य तूलिका अग्रवाल अरुण सिंगल दीपिका गुप्ता शिल्पी गुप्ता प्रतिमा जायसवाल आदि मौजूद रहे