रालोद प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी के निधन पर शोक
बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल की आकस्मिक बैठक जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक रोड स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी और राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
पार्टी के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने पार्टी को मजबूत बनाने में विशेष योगदान दिया, उनका निधन पार्टी की बड़ी क्षति है। श्रद्धाजलि सभा में मुख्य रूप से शिव कुमार गौतम, विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप चौधरी, महेन्द्र, अनुपमा गुप्ता आदि ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।