Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या एकेडमी के छात्रों ने शिक्षकों के साथ केक काटते हुए मनाया शिक्षक दिवस

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में छात्रों ने शिक्षकों के साथ केक काटते हुए शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया इस दौरान छात्रों ने गुरुजनो के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया। तो वहीं संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया तप्तपश्चात पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का केक काट कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान एमडी डा.उदय उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक हर व्यक्ति के जीवन का वह दीपक होता है, जो उसे अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के उजियारे तक ले जाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की बदौलत आज हमारा देश नित-नये आयामों की अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि हर साल 5 सितंबर भारत में भारत रत्न से सम्मानित देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दौरान प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे यहां शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। दिया भी क्यों न जाए आखिरकार वो समाज राष्ट्र निर्माण में इतना महत्वपूर्ण किरदार जो निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कहा कि अपनी लगन और समर्पण से कई शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य को नया आकार और दिशा दी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं को उनसे मिले सम्मान के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, घनश्याम त्रिपाठी, अविनाश श्रीवास्तव, अष्टभुजा त्रिपाठी, राकेश चौधरी, तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, अर्चना त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी, अनामिका, रंभा, अंकिता, निकहत, आरती, दीपशिखा, पलक, किरन, अनीता, आंशी सहित आदि लोग मौजूद रहे।