छठ महापर्व के मद्देनजर नगर पालिका की तैयारी पूर्ण, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण
संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक।नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने छठ महापर्व के मद्देनजर नगर पलिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छठ महापर्व आस्था का पर्व है, इसके लिए सभी प्रकार से तैयारी की जा रही है, जिन पोखरों में पानी ज्यादा था वहाँ से पानी निकाला गया, जहां पानी नही था वहां जल भराव कराया गया, घाटों पर सफाई, पेंटिंग्स के साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं, सबसे बड़े पक्के पोखरे पर नाव का इंतजाम के साथ ही रस्से से घेराव भी किया गया है। छठ पर्व को लेकर माताओं – बहनों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने पायेगी, इसको लेकर नगर पालिका पुर्णतया दृढ़ संकल्पित है।
कोविड 19 को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगो से अपील की है जहां तक हो सके यह त्योहार अपने घर पर ही मनाए और जो महिलाए छठ घाटों पर आए वो सरकार के द्वारा जारी कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करे।
इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, सभासद रुद्रनाथ मिश्रा, इंद्रजीत यादव, राजेश वर्मा, वीरेंद्र यादव, सुनील गुप्ता, घनश्यामदास गुप्ता, भगवान दास वर्मा, विनोद जायसवाल, कवलजीत सिंह काके, पंकज मिश्रा, अवधेश चौरसिया, अश्वनी चौरसिया, राना यादव, सिद्ध भटनागर, रविन्द्र यादव, राजन यादव ,अनिल पासवान, अनूप चौरसिया, अतुल उपाध्याय, रामचन्द्र चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।