Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

उ.प्र. राज्यपाल 4 सितम्बर को शंकुस कैंसर चिकित्सालय का करेंगी शिलान्यास

बस्ती। महामहिम राज्यपाल उ०प्र०, आनन्दीबेन पटेल 04 | सितम्बर सोमवार को 10.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन, बस्ती में आयेंगी। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी | वीआईपी ने दी है। उन्होने बताया कि 11.00 बजे से | विकास खण्ड सल्टौआ के माडल ग्राम लेदवा का भ्रमण करेंगी तथा लाभार्थियों से बातचीत करेंगी। 12.20 बजे से | शंकुस कैंसर चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगी। 02.00 बजे से ओपेक कैली मेडिकल कालेज में महिला / बाल | वार्ड का निरीक्षण करने के पश्चात् टी.बी. मरीज से बातचीत, टीबी किट तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण | करेंगी। उन्होने बताया कि 02.50 बजे से केन्द्रीय सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धियों एवं गोल्डन कार्ड के तहत चयनित चिकित्सालयों, फार्मेसी कालेजों, रेडक्रास तथा सेण्टर आफ इण्डों इजराइल प्रोजेक्ट आफ सेंटर | एक्सीलेन्स फार फूट बंजरिया फार्म के किसानों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी। तत्पश्चात् 04.30 बजे से जनपद अम्बेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगी।