सड़क पर गड्ढे बने राहगीरों के लिए मुसीबत
नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर पंचायत नगर बाजार से कप्तानगंज तक का मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। सड़क पर हुए गड्ढों के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण परेशानी झेल रहे स्थानीय लोग सड़क को बनवाने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। नगर बाजार से कप्तानगंज तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क की हालत खस्ता हालत हुए लगभग 3 से 4 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नही कराया गया है। उक्त मार्ग पर आवागमन ज्यादा होने के कारण जहां दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं वहीं गड्ढों के कारण छोटे वाहन चालकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि इस सड़क मार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन गुजरते रहते हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने धूल और गड्ढों से परेशान हो रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्रवाई नहीं की है। सड़क पर हुए गड्ढों के कारण यह पता ही नहीं चलता है सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क बनी है। नगर बाजार निवासी अनिल श्रीवास्तव, पंकज सोनी, मो०शकील, उमेश दुबे, राजकुमार समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि कई साल पहले बने इस महत्वपूर्ण सड़क का सही से रखरखाव व समय पर मरम्मत नहीं होने से आज इसकी हालत काफी खस्ता हो गई है। पूरी सड़क पर से जगह, जगह पिच व गिट्टी उखड़ रहा है। अब तो सड़क से बोल्डर भी उखड़ने लगा है जिसकी वजह से जगह, जगह सड़क गड्ढे मे तब्दील हो गया है। हल्की बरसात मे ही सड़क पर बने गड्ढे पानी से भर जाते हैं जो लोगों के आवागमन के लिए मुसीबत खड़े कर रहा है। खराब सड़क होने की वजह से जहाँ स्कूली बच्चे व राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो, जाते तो वहीं इस मार्ग से मरीजों को लाने ले जाने मे भी लोगों को आवागमन की दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है।
_______________________
इस संबंध मे पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के जेई(अधिशासी अभियंता सर्वेश पटेल ने बताया कि कप्तानगंज से नगर बाजार होते हुए अकारी गाँव तक 22/किमी० सड़क के मरम्मत कार्य का टेंडर ढाई करोड़ मे हो गया है। बरसात के बाद मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।