Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

वारिश से पेड़ गिरने से प्राथमिक विद्यालय में मची अफरा तफरी

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान)। विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत जलालपुर मे स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बारिश के दौरान अचानक पीपल का पुराना पेड़ गिर गया। तेज आवाज के साथ पेड़ गिरते ही बच्चे व शिक्षक डरकर कमरे से बाहर की ओर भाग निकले।
मिली खबर के मुताबिक़ विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत जलालपुर मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अफरोज दोपहर मे बच्चों को पढा रहे थे। तभी अचानक बारिश होने लगी। इसी बीच विद्यालय के बगल स्थित पीपल का पुराना पेड़ अचानक तेज आवाज के साथ विद्यालय पर गिर पड़ा। जिससे बच्चे व अध्यापक कमरे से बाहर की ओर भाग निकले।वह तो गनीमत रहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अफरोज ने बताया कि पेड गिरने से विद्यालय का दो छज्जा टूट गया और विद्यालय की छत व दीवाल दरक गयी। वह तो गनीमत रहा कि कोई बड़ी घटना नही हुई। पेड़ गिरते बच्चे व मैं विद्यालय से निकलकर बाहर की ओर भाग निकले।