Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

बाइक कचपेट में आने से महिला घायल, इलाज के दौरान मौत

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के गोरखपुर फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुबखरा के पास सड़क पार कर रही महिला मोटरसाइकिल के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के दुबखरा निवासी आन्हीं सडक के दूसरी तरफ भुट्टे व अंडे की दुकान चलाते हैं।बीती रात उनकी पत्नी 45वर्षीय पार्वती देवी सडक पार कर पति के पास दुकान पर जा रही हैं।वह जैसे ही दूसरे लेन पर पहुँची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दी।उनकी साडी मोटरसाइकिल में फंस गयी जिससे वह घिसकटते हुए दूर तक चली गयी।घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।वहीं बगल में मौजूद पति के शोर मचाने पर आस पास के लोग जमा हो गये। पुलिस को सूचना देकर परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।चौकी प्रभारी फुटहिया राजीव सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया गया है।