Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस

बस्ती। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती के प्रांगण में 77वां स्वतन्त्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर मो० अकरम खान , उपाध्यक्ष सैयद हुसैन समस्त सदस्यगण आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने विद्यालय के पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। विद्यालय के छात्रों द्वारा भाषण प्रस्तुत किये। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्या के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण से शास्त्री चौंक तक तिरंगा यात्रा निकाली गईं।
अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने सभी को 77 वाॅ स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
सासंद के प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने भी अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देते हुए एवं शहीदों को नमन किये।
इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।