Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

G.G.C फाउण्डेशन क्लासेस एवं भागीरथी जानकी देवी इंटर कालेज के तरफ से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

बस्ती, बनकटी (वकील अहमद सिद्दीकी)सोमवार को G.G.C फाउण्डेशन क्लासेस एवं भागीरथी जानकी देवी इंटर कॉलेज पंखोंबारी बनकटी में मेरी माटी मेरा देश के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा में बच्चों ने बढ़ चडकर हिस्सा लिया । यह यात्रा पंखोंबारी से होते हुए बनकटी ब्लॉक बढौनी से वापस विद्यालय पर समाप्त हुआ । भव्य तिरंगा यात्रा राम दिनेश चौधरी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस तिरंगे यात्रा की लोगों ने खूब सराहना की। तिरंगा यात्रा मे डीजे व देश भक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय के नारे से पूरा नगर पंचायत गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा में सहायक अध्यापक दीपक, सत्येंद्र ,अमर ,सूरज, जितेंद्र, शिव ,पंकज ,सोनू ,आदि लोगों ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यकर्ता के रूप में रामायण,बालकृष्ण ,डी०के० पाल, दीपक विश्वकर्मा, सौरव पाल, व विद्यालय का परिवार मौजूद रहा।इस तिरंगा यात्रा में बच्चों ने खूब वाह-वाही बटोरी।