Tuesday, March 18, 2025
बस्ती मण्डल

सदर विधायक ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण,लापवाही मिलने पर लगाई फटकार

संतकबीरनगर।लगातार किसानों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए आज खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सदर विधायक के निरीक्षण में धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही देखने को मिली जिसको लेकर सदर विधायक जय चौबे ने फटकार लगाते हुए किसानों की समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया। सदर विधायक के औचक निरीक्षण में धान क्रय केंद्रों पर अफरा तफरी मची रही। आपको बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का जहां पर सरकार की मंशा के अनुरूप धान खरीदारी का जायजा लेने के लिए सदर विधायक जय चौबे ने नवीन सब्जी मंडी में स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। विधायक के निरीक्षण में धान क्रय केंद्रों पर भारी लापरवाही देखने को मिली जिस पर सदर विधायक जय चौबे ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए धान की खरीदारी में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उनके धान की खरीदारी समय से करते हुए उनका भुगतान किया जाए अगर इस कार्यों में कोई भी लापरवाही करते मिला तो उसके खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जाएगा।