Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेश

डॉ राजीव मिश्रा ने जयहिंद चिकित्सालय के शुभारम्भ पर हॉस्पिटल को दी शुभकामनायें

जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव मिश्रा ने जयहिंद चिकित्सालय के शुभारम्भ पर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ○दीपू अर्कवंशी को हार्दिक शुभकामनायें एवं धन्यवाद दिया l
डॉ राजीव मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विकास खंड मितौली के ग्राम कस्ता में लखीमपुर- मैगलगंज मार्ग पर डाकघर के निकट होने से कस्ता क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिये लखीमपुर या सीतापुर दौड़ कर बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब लोगों को बाहर दौड़ना नहीं पड़ेगा जिससे समय और जान की बचत के साथ-साथ गरीबों को विशेष सुविधा प्रदान होगी । एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
चिकित्सालय के प्रबंधक ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में नॉर्मल ओपीडी, हॉस्पिटल में भर्ती की सुबिधा, नार्मल डिलवरी, ऑपरेशन द्वारा, बच्चेदानी का आपरेशन, बच्चों के टीकाकारण की सुविधा, पेट व आँत के रोगों का इलाज, डायबीटीज का इलाज, हड्डी रोग का इलाज व आपरेशन, हार्निया / हाइड्रोसील का ऑपरेशन, पित्त व गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन, पीलिया का इलाज, चर्म रोग का इलाज, 24 घंटे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा।