स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है-राना दिनेश प्रताप सिंह
नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) मंगलवार को नगर पंचायत नगर के लोहिया नगर वार्ड देवापार में योग दिवस और वृद्धजन सम्मान समारोह का तीसरा चरण आयोजित हुआ। सुबह 07 बजे से शुरू हुए इस कार्यकम में युवाओं, महिलाओं और वृद्धों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वार्ड के सबसे बुजुर्ग नागरिक 72 वर्षीय रामनाथ और 66 वर्षीया सुमित्रा शर्मा को माल्यार्पण कर तिलक लगाया गया, उसके बाद आरती उतार कर उपहार स्वरूप वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार मेजर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि योग से व्यक्ति निरोग रहता है। उन्होंने समारोह की सराहना करते हुए कहा कि नगर पंचायत को आदर्श बनाना हम सभी का दायित्व है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने ने युवाओं से कहा कि अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें तथा उनका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने नगर को प्रदेश और देश के नक्शे पर पहुंचाने में सहयोग की अपील किया। योग प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी पाण्डेय और स्वेता श्रीवास्तव ने सभी को योग के गुर सिखाए। लोगों को योग की विभिन्न विधाओं को समझाते हुए नियमित योग करने की सलाह दिया। कार्यक्रम संयोजक सभासद राज कुमार चौधरी ने सभी सभी का स्वागत करते हुए आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर सभासद राजेश पांडेय, राम सजन यादव उर्फ काले यादव, राम कृपाल पाण्डेय, बिपिन पांडेय, मोनू पांडेय, जगदम्बा पांडेय, राकेश पांडेय, राहुल गौड़, मिठाई लाल शर्मा, भूमिकेश्वर पांडेय, राम ललित शर्मा, सत्यदेव पाण्डेय,श्रवण कुमार, देव नारायन शुक्ला, धर्म नाथ वर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।