ग्राम प्रधान के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के मनिकरपुर निवासी फैजान अहमद के शिकायत के आधार पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ग्राम पंचायत मनिकरपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती नूर जहाँ व निर्वाचित ग्राम प्रधान के पति नफीस अहमद एवं गांव के अनीस अहमद पुत्र मुशीर अहमद तथा इश्तियाक अहमद पुत्र मुख्तार अली एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, तत्कालीन तकनीकी सहायक के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 409, 467, 468 और 471 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
हर्रैया थाने में दर्ज मुकदमें में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यो में धोखाधड़ी और बंदरबांट का उल्लेख है। ग्राम पंचायत मनिकरपुर विकास खण्ड हरैया जनपद बस्ती के राजस्व ग्राम बेलवरिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाउन्ड्री वाल के निर्माण कार्य तथा उक्त विद्यालय में सौन्दरीकरण हेतु टाइल्स लगवाने के कार्य हेतु ग्राम प्रधान श्रीमती नूरजहाँ व उनके पति नफीस अहमद व अनीश अहमद पन मशीर अहमद तथा इश्तियाक अहमद पुत्र मख्तार अली साकिनान मनिकरपुर थाना हरैया जिला बस्ती तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व तत्कालीन तकनीकी सहायक को अपने साजिश में लेकर बिना सम्बन्धित विद्यालय की बाउन्ड्री वाल बनवाये व बिना टाइल्स लगवाये ही ग्राम पंचायत निधि से रूपया निकाल कर उक्त धन का गबन कर लिया गया है जिसमे आरोपियों द्वारा उक्त विद्यालय के बाउन्ड्रीवाल के निर्माण हेतु सामग्री का मूल्य 1,57,337 /- रूपया व बाउन्ड्री निर्माण हेतु मजदूरी क्रमशः 13,560/- रूपया व 21,350 /- रूपया सम्पूर्ण रूपया 1,92,247/- रुपया तथा उक्त विद्यालय में सौन्दयीकरण के तौर पर टाइल्स लगवाने के नाम पर सामग्री का मूल्य 93.614/- रूपया तथा टाइल्स लगवाने की मजदूरी मु. 18.175/- सम्पूर्ण 1,11.789/- रुपया उक्त रुपये का गबन कर लिया गया है। मुल्जिमान द्वारा प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य उक्त विद्यालय में टाइल्स लगवाने के कार्य हेतु उक्त दोनों कार्यों का सम्पूर्ण मु0 3,04,036 /- रूपया निकाल कर सरकारी धन का गबन किया गया है। क्योंकि उक्त विद्यालय की न तो बाउन्ड्री वाल बनी है और न ही उक्त विद्यालय में कोई टाइल्स लगाने का कार्य ही हुआ है। हर्रैया पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।