Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

ड्राइंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सूर्या ग्रुप ने किया सम्मानित

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 2 दिन पूर्व कोलाज कंपटीशन और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को उसी दिन नगदी और बेहतरीन पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया गया था तो वहीं जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने आज बेहतर पुरस्कार देते हुए सम्मानित कर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ नौनिहाल छात्र छात्राओं को तरह-तरह के पुरस्कार देते हुए उनको सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने पर्यावरण के ऊपर ड्राइंग बनाते हुए आम जनमानस से भी पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए चित्र के माध्यम से अपील की। आपको बता दें कि जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं का ड्राइंग प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया गया ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को तरह-तरह के पुरस्कार देते हुए नौनिहाल छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर बेहतर कलाकृतियां अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के सामने प्रस्तुत की थी छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग के माध्यम से पर्यावरण को संतुलित और हरा भरा रखने के लिए लोगों से पेंटिंग के माध्यम से अपील की थी। नौनिहाल छात्र छात्राओं के कलाकृतियों को देखते हुए विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ड्राइंग प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देते हुए सम्मानित कर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय पर छात्र छात्राओं के एक्टिविटी को जानने और परखने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं जिसको लेकर विद्यालय में कोलाज प्रतियोगिता और ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया था सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।