Saturday, November 9, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट भवन में मनाया गया विश्व स्कार्फ़ दिवस-एएसओसी

बस्ती। स्काउटिंग की प्रयेक घटना, प्रत्येक दिवस अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्टोरी लिए हुए है और मनाए जाने वाले प्रयेक दिवस का अपना एक अलग ही महत्व होता है यह विचार सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने व्यक्त किया, उल्लेखनीय है कि आज विश्व स्कार्फ़ दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था स्काउट भवन बस्ती में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी के नेतृत्व में विश्व स्कार्फ़ दिवस मनाया गया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।