Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

BJP विधायक अंकुर की पहल पर माने किसान, कांटे चौराहे पर शुरु हुआ नाला निर्माण

संतकबीर नगर : खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कांटे चौराहे पर बहुप्रतिक्षित नाला निर्माण की प्रक्रिया में आ रहे अवरोध को जन सहयोग से शान्त कराया। इसके बाद से वहां पर नाला निर्माण की शुरुआत हो सकी। विधायक की पहल पर किसानों ने नाला निर्माण के लिए अपनी भूमि दी। इससे लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है।* कांटे चौराहे पर जल जमाव की समस्या को लेकर वर्षों से नाला निर्माण की प्रक्रिया बाधित थी। जिला पंचायत से यह काम होना था। धन अवमुक्त होने के बाद भी यह निर्माण नहीं हो रहा था। किसान अपनी भूमि में नाले का निर्माण नहीं होने दे रहे थे। इस बात की जानकारी जब जिले की खलीलाबाद विधानसभा के विधायक अंकुर राज तिवारी को हुई तो वह रविवार को कांटे में पहुंचे। वहां पर उन्होंने सभी किसानों को एकत्रित किया तथा उन्हें नाल निर्माण के बारे में अवगत कराते हुए सरकार की प्राथमिकता के इस काम को करने में सहयोग मांगा। उन्होने कहा कि किसानों का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद किसान नाला निर्माण में सहयोग देने के लिए राजी हो गए। नतीजा यह हुआ कि नाला निर्माण का कार्य शुरु हो सका। इस मामले के त्वरित निस्तारण के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की। वहां पर मौजूद रामशबद, राम किशोर, अनिल चौधरी, प्रहलाद चौरसिया, संजय चौरसिया, पवन, चन्दन, रामनयन, सुनील गौड़, कमलेश जायसवाल, सुरेन्द्र राय, आलोक समेत अन्य ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए नाला निर्माण की समस्या का निराकरण होने पर खुशी जताई।