Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने गोलक दान किया

बस्ती,ईमानदारी से अर्जित कमाई में से हर मनुष्य को किसी ना किसी जरूरतमंद व्यक्तियों, संस्थाओं, विद्यालयों अथवा मंदिरों को हर हाल में सहयोग दान करते रहना चाहिए उक्त बातें सिविल लाइन स्थित दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर गोलक दान करते हुए दवा व्यापारी डॉ.हरिमूर्ति सिंह मनोज ने व्यक्त किया उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संपूर्ण जीवन को समर्पित कर रहे डॉ मनोज सिंह अध्यक्ष दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे गोलक देने देते हुए आत्म संतुष्टि का अनुभव हो रहा है कि हमारे द्वारा इकट्ठा किए गए धन का सही उपयोग किया जाएगा।
गोलक दान कार्यक्रम में डॉ. हरिमूर्ति सिंह मनोज का हृदय की गहराइयों से स्वागत करते हुए दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मूलमत्र सबका साथ सबका विकास के क्रम में हर चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम लोग लगातार सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे हैं समूह या संस्था चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है यदि समय समय पर समाज के लोगों द्वारा सहयोग मिलता रहता है तो हम लोग अपने पूरे वेग से समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखने का प्रयास करते हैं।
गोलक मे 10682 रुपए था कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज कुमार व संचालन गणेश चौरसिया ने किया।