मौसम के बदलते मिजाज ने बढ़ाई ठंड
कप्तानगंज (बस्ती) बीती रात लगभग दो बजे के करीब मौसम के बदलते मिजाज ने हवा के झोंके के साथ बूंदाबांदी शुरु कर दी जहां दिन में तेज धूप होती रही और शाम को हल्की ठंड । वही इस बरसात के कारण ठंड के बढ़ जाने के काफी आसार है ।हालाकी कहीं-कहीं तेज बरसात होने से खेतों में पानी भी इकट्ठा दिखने लगे और कहीं तो धीमी बरसात से तमाम किसान जिस खेत की जुताई नहीं कर पाए थे वह भी जोतने के लायक हो चुके हैं वैसे कुछ किसानों के काला नमक की फसल अभी खेतों में दिखाई दे रही है जो समय से गेहूं का खेत तैयार करने के लिए किसानों के लिए देर साबित हो सकता है।