Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

इनर व्हील क्लब ने पुराने न्यूज़पेपर का किया पुनः प्रयोग

बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब द्वारा कुछ महिलाओं से पुराने न्यूज़पेपर से पैकेट बनवा कर दुकानों में बट्टा गया और प्लास्टिक के बैग का बहिष्कार किया गया। क्लब की अध्य्क्ष पारुल टीबेरवाल ने कहा की पर्यावरण् में बढ़ती गंदगी को देखते हुए और जानवरों की ज़िंदगी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल ना करे इससे हमे पुराने न्यूज़पेपर का फिर से प्रयोग किया साथ ही प्लास्टिक के बैग का बहिष्कार किया। इस अवसर पर रिंकी सव्लानी, प्रतिमा जयसवाल, संगीता तुलस्यान, साधना गोयल, सरिता रूँगटा, चंदा मतेनहेलिया, कला अग्रवाल, सविता बथवाल, अरुणा सिंहल, स्वेता गुप्ता मौज़ूद रहे।