Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मनुष्य को अपने जीवन काल में 10 वृक्ष के पौधे लगाना चाहिए –सूरज

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत पोखरनी में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर गाँव मे तैनात सफाईकर्मी सूरज ने बच्चों के साथ पीपल का वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का शपथ लिया। साथ बच्चों से भी अपने घरों पर एक एक वृक्ष लगाने का अपील किया। सूरज ने बताया कि पर्यावरण के प्रति वह काफी चिंतित रहता है। पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पौधा लगाकर उसे बड़ा सुकून मिलता है। वृक्ष जीवनदायिनी है जिससे हमें ऑक्सीजन मिलता है। जिससे हम जीवित हैं और साथ ही साथ वृक्ष लगाने से बेशकीमती लकड़ियां औषधियां आदि प्राप्त होती है। जिनका हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही बहुत है। आप सभी लोगों से अपील है कि प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन काल में 10 वृक्षों को जरूर लगाएं।