Wednesday, November 13, 2024
बस्ती मण्डल

भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक ने ऋण स्वीकृति पत्र किया वितरित

बस्ती ,भारतीय स्टेट बैंक गौर शाखा द्वारा बृहस्पतिवार को सायं 8 बजे मेगा संध्या शिविर का आयोजन किया गया, आज के ऋण वितरण शिविर का उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन ने किया,मेगा संध्या शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न ऋण योजनाओं खास कर मुद्रा योजना, के सी सी , पी एम स्वनिधि,सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पी एम जे जे बी वाई, पी एम एस बी वाई अटल पेंशन योजना,तथा समय से ऋण अदायगी के महत्त्व पर प्रकाश डाला,मेगा संध्या शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक क्रेडिट संजय उपाध्याय ने समय से ऋण अदायगी के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ,कार्यक्रम के अंत में भारतीय स्टेट बैंक गौर के शाखा प्रबंधक के एन गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया, इस शिविर में 162 ग्राम वासियों ने सहभागिता किया,मेगा संध्या शिविर में 19 के सी सी रुपया 16 लाख,02 मुंद्रा लोन रुपया 5 लाख,19 पी एम जे जे बी वाई, 27पी एम एस बी वाई की नयी पत्रावली जमा हुई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आनंद कुमार फील्ड ऑफिसर,पंकज कुमार प्रबंधक,नैमिष यादव उपप्रबंधक, व बैंक के अन्य अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे,
इसी क्रम आज आज भारतीय स्टेट बैंक के बस्ती मुख्य शाखा व दुबौला चौराहा शाखा में पी एम स्वनिधि कैंप लगाया गया जिसमे 116 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत तथा 43 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा गांधी नगर में भारतीय स्टेट बैंक के उप महा प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने 11 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया,