Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

मेरे विरूद्ध हो रहा है राजनीतिक षड़यंत्र-धीरसेन निषाद

बस्ती। नगर पंचायत रूधौली के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने पंचायत सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि एक लड़की की दुर्घटना में मौत मामले में उन्हें राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाने का कुचक्र रचा जा रहा है। कहा कि मानवीय आधार पर सूचना मिलने पर उन्होने दुर्घटना में घायल 23 वर्षीया रोशनी पुत्री सन्तोष कुमार को सिद्धार्थनगर जनपद के तिलौली स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। बाद में उसे रूधौली स्थित सावित्री अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया किन्तु उसे बचाया नहीं जा सका।
पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने कहा कि राजनीतिक दबाव प्रभाव में युवती के परिजन उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने का षड़यंत्र कर रहे हैं जो पूरी तरह से निराधार है। यदि ऐसा हुआ तो संकट में फिर कोई किसी की मदद नहीं करेगा।