शिवमंदिर पर भण्डारे में उमड़ी आस्था
बस्ती। बुधवार को कुंआनों के पवित्र तट अमहट घाट पर स्थित शिवमंदिर धर्मेश्वर धाम पर अधिक मास में युवा नेता पियूष दूबे द्वारा यज्ञ, धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया । धार्मिक नगरी वाराणसी व अयोध्या से आये कई धर्म आचार्यों ने मंत्रोचारण से वायु,जल, अग्नि,पृथ्वी की सदृढ़ता व जीव जगत के मंगल की कामना की।
इस अवसर पर राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के निदेशक एवं पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्राचार्य संजीव पाण्डेय, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी, अरविन्द पाल, यशकान्त सिंह, कौशलेन्द्र सिंह ‘राजू’ अभिषेक पाण्डेय जीवन, दिग्विजय यादव, सौरभ के साथ ही अनेक महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों, ला संस्थानों, बी. टी.सी., प्रशिक्षण संस्थानों व अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ ही बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।