Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

सरदार पटेल संस्थान में बढी सुविधायेंः गेस्ट हाउस तैयार

बस्ती । सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक रविवार को संस्थान सभागार में अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान के विस्तार और नये भवन निर्माण पर चर्चा हुई।

महामंत्री डा. वीके वर्मा ने कहा कि संस्थान के सभागार को आधुनिक सुविधाओं से लैश कर दिया गया है और गेस्ट हाउस के बन जाने से सुविधायेें और बढ गई है। बताया कि संस्थान के विकास के लिए कुर्मी महासभा ने भी आर्थिक सहयोग किया है।
सपा विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि संस्थान के विकास के लिये आर्थिक कमी नहीं होने दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से डा. आर.पी. वर्मा, आरके सिंह पटेल, चौधरी प्रेमचंद्र पटेल उर्फ पोरस, धु्रवचंद्र चौधरी, विद्या सागर चौधरी, गौरव चौधरी, डा. सुरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार एडवोकेट, डा. श्याम नरायन चौधरी, राजेश निराला, रामकमल वर्मा, धर्मदेव पटेल, ई. राजेंद्र चौधरी, रामकृपाल चौधरी, रामतेज चौधरी,झिनकान चौधरी, श्यामलाल, कमलेश कुमार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।