इनरव्हील क्लब ने बाटे थैले
बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब द्वारा सामाजिक अाँट किये गये बच्चो के माता, पिता को कपड़े का थैला सिलने दिया गया उस थैले को सब्जी मन्डी मे बाट कर प्लास्टिक की थैलियो का बहिस्कार किया गया था
क्लब की अध्यक्ष पारूल टिबडेवाल ने कहा पर्यावरण मे पका रही गन्दगी को रोका जा सके जानवर भी किया थैलियों के खा लेने से संकट मे आ जाते है उससे भी बचाव हो।
इस अवसर पर सचिव रिची सावलानी, अरुणा सिंघल साधना गोयल, दीपिका संगीता तुलस्यान, एडिटर कुसुम अग्रवाल
आदि मौजूद रहे।