Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

चीनी मिल में रोलर पूजन

बस्ती। चीनी मिल मुण्डेरवा परिसर में वैदिक अनुष्ठान के बीच रोलर का प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक ने पूजन किया। आगामी पेराई सत्र के प्रारंभ ने पूर्व की एक तैयारी का यह पूजन एक हिस्सा है। मिल के सुचारू रूप से संचालन के लिए इस समय कल पुर्जों के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जो अगले चार महिनों तक चलेगा। रोलर पूजन में मुख्य लेखाधिकारी रवि प्रभाकर, मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता अरविंद श्रीवास्तव, आर के एस सेंगर, यस पी मिश्र, डॉ वी के द्विवेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l