कारवाँ के वृक्षारोपण अभियान से जुड़े लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के छात्र
बस्ती। कारवाँ फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान मैं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र समूह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संचालित किया गया संस्था के सचिव अर्पण श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र जुड़े हैं
संस्था के अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बतायाकि यह अभियान 30 जुलाई 2023 तक चलेगा उन्होने कहा कि हम सभी अधिक से अधिक पौधे तथा वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिये क्योंकि यह वृक्ष ही हमारे जीवन रक्षक होते हैं
छात्रों के समूह में रामेंद्र श्रीवास्तव, हर्षित शुक्ला, हर्षित कुमार, आयुष मिश्रा, यश त्रिपाठी व उज्जवल सिंह ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग किया।