मानकों के विपरीत चल रहें अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड, मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
संतकबीरनगर जिले में चल रहे अस्पताल व स्वास्थ सेवा संस्थानों पर लखनऊ स्वास्थ्य विभाग महकमा हुआ अलर्ट ,जिले में स्वास्थ्य विभाग के अनुमति के बिना मानकों को पूरा किए बिना चलाए जा रहे हैं अस्पताल या अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं पर होगी बड़ी कार्रवाई, जिन अस्पतालों पर मानक पूरे नहीं होंगे या डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं पाई जाएगी तो उनके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी क्रम में जिले में चल रहे अस्पताल की शिकायतें लंबित है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निकालकर जांच करा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिले का कोई भी डॉक्टर एक या दो स्थानों पर ही अपनी सेवा दे सकता है अगर इस में अनियमितता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी , जिला अस्पताल या स्वास्थ्य सेवा संस्थान सेवा दे रहे संबंधित डॉक्टर
जांच के दौरान उपस्थित नहीं होने पर उनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में जिन अस्पतालों के संबंध में शिकायत मिली है उन पर जल्द ही टीम गठित कर उनकी जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।