Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

मृतक शिवम यादव की आत्मा की शांति को लेकर प्रभु से विनती कर पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा

संत कबीर नगर। मेंहदावल के बेलौली गांव पहुंचे पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिजनों को दी सांत्वना। आपको बता दे मेंहदावल के बेलौली गांव निवासी शिवम जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष थी पिता का नाम राममिलन यादव था जिनकी आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। राममिलन यादव का अकेला ही एक वारिस था शिवम यादव जिसकी याद हमेशा परिवार को कुरेदती रहेगी। राममिलन यादव के इकलौते वारिस शिवम यादव को कुदरत ने छीन लिया। परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ #जयचौबे मेंहदावल के बेलौली गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मदद देने की बात कही। वहीं श्री चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़ा रहूंगा जब भी कोई जरूरत पड़े बस एक आवाज लगा देना। वहीं मौजूद रहे मेंहदावल विधानसभा प्रत्याशी #जयरामपांडे ने भी परिजनों को सांत्वना देते हुए मृत आत्मा की शांति को लेकर प्रभु से प्रार्थना की। वहीं जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव भी रहे मौजूद। इस दौरान मौजूद स्थानिक ग्राम प्रधान उमेश यादव, राजेश्वर यादव, अवधेश सिंह,अशोक यादव, रामप्यारे यादव, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रसाद यादव, रमाकांत धर्मदेव यादव, सहित आदि लोग मौजूद रहे।