Saturday, January 25, 2025
साहित्य जगत

दीवाली का आ गया अति पावन त्यौहार

दीवाली का आ गया अति पावन त्यौहार।

दीप जलाकर प्यार का कर दो घर उजियार।

दीपावली मनाईए हंसी खुशी से आज।
अहोभाग्य है लक्ष्मी घर में रही विराज।

दूर पटाखों से रहें करे सुरक्षा आप।
ढाई आखर प्रेम का करें निरन्तर जाप।

है “वर्मा” शुभकामना रहें प्रफुल्लित नित्य।
चिर प्रकाश दे आपको जीवन में आदित्य।

डॉ. वी.के. वर्मा
चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती