आपदा प्रबंध स्काउट गाइड टास्क फोर्स का विशेष प्रशिक्षण लखनऊ में
बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ से प्राप्त प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव के पत्र के क्रम में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में आयोजित है,जिसमें पहले से चयनित आपदा प्रबंध टास्क फोर्स स्काउट गाइड के वालंटियर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृज भूषण मौर्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने संयुक्त रूप से दिया।
प्रदेश द्वारा नियुक्त आई टी कोऑर्डिनेटर स्काउट कुलदीपसिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत यह टास्क फोर्स टीम जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका के निर्देशन में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण बस्ती की सहयोगी टीम के रूप में काम करेगी।
टास्क फोर्स टीम में लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल,जिला संगठन कमिश्नर गाइड सानिया अहमद,स्काउट मास्टर अमरचंद्र वर्मा,स्काउट मास्टर अजय वर्मा,स्काउट मास्टर वीपी आनन्द,स्काउट मास्टर विकास भट्ट आदि का नाम शामिल है।