Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

तहसीलदार ने स्काउट गाइड सेवा कार्य को सराहा

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था से जुड़े पदाधिकारी, यूनिट लीडर, रोवर, रेंजर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ मेले में सेवा कार्य किया गया, इसी क्रम में अमहट घाट पर पहुँचे तहसीलदार रुधौली केशरी नन्दन त्रिपाठी ने स्काउट गाइड द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य को सराहा, यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड टीम बस्ती से जुड़े लोग अमहट घाट, फोरलेन, महाराणा प्रताप चौराहा, कम्पनी बाग, तिलकपुर आदि स्थानों पर कावड़ियों का यथासम्भव सहयोग और सेवाकार्य किया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, अमित कुमार शुक्ल, आदर्श मिश्रा अध्यक्ष स्काउट गाइड यूथ कमेटी, अनन्त श्रीवास्तव, रणविजय आदि लोगों की सहभागिता रही।