Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील क्लब ने जनसंख्या और सफाई पर दिया ध्यान

बस्ती। संस्था इनरव्हील मिडटाउन के द्वारा आज मंगलवार के दिन वर्ल्ड पापुलेशन डे पर महिला अस्पताल मे जनसंख्या कन्ट्रोल पर प्रोगाम चलाया गया साथ ही वहा लोगों से अपील की कि वो लिंग जाँच ना करवाये। लडका, लड़की मे कोई भेदभाव ना करे कायब की अध्यक्ष पारूल टिबडेवाल ने कहा जनसंख्या पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है दो से अधिक बच्चे एक परिवार मे नही होने चा बच्चे कम होंगे तो उनका भरण पोषण और उनकी शिक्षा का अच्छे से ध्यान रखा जा सकता है,

साफ सफाई के बारे मे भी उनको समझाया। फल और साबुन का भी बाटे गये। इस अवसर पर रिंकी सावलानी, कुसुम टेकडीवाल,तुमिका अगवाल, साधना गोयल, अरुणा सिंघल आमा सिंघल, दीपिका, शिल्पी, प्रीति, श्वेता आदि मौजूद रहे।