दबंगों ने भाई को पीटाः एसपी से मेडिकल जांच कराने, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसम निवासी प्रदीप पाण्डेय पुत्र राम सागर पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मारपीट की घटना में घायल भाई का चिकित्सीय परीक्षण कराकर दोषियोें के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने और परिवार के सुरक्षा की मांग किया है।
पत्र में प्रदीप पाण्डेय ने कहा है कि गत 9 जुलाई की शाम उनके के घर मंे संचालित किराना स्टोर की दुकान में घुसकर उनके भाई संदीप पाण्डेय को इसी थाना क्षेत्र के आहर गांव के जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र ओंकार नाथ, आशुतोष शुक्ला पुत्र राम रक्षा ने दुकान के काउन्टर में रखा रुपया छीन लिया और मारा पीटा। उसके बाद उन लोगों ने अपने अन्य साथियों आनन्द शुक्ला पुत्र राम रक्षा, हेमन्त पाण्डेय पुत्र गणेश दत्त व अन्य चार के साथ पहुँच कर जब वह सोनहा डाक बंगला में बैठा हुआ था जानलेवा हमला किया, किसी तरह वह जान बचाकर भागा तो घर पहुँचकर घायल भाई संदीप पाण्डेय को लेकर सोनहा थाना जाने लगा जहां रास्ते मे रोककर उक्त लोगो ने फिर दोनो भाइयों को जान से मार डालने की नियत से धारदार हथियार, ईट पत्थर, लाठी डण्डा व लात मूका से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें उनके भाई संदीप के सिर में गंभीर चोटे आई है। उसे रुक रुककर उल्टी आ रही है, उसका सिर फट गया और शरीर में अन्य स्थानो पर भी चोट आई। जब दोनो सोनहा थाना पहुँचे तो मेडिकल के लिए सल्टौआ भेजा गया जहां से संदीप को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पत्र में कहा गया है कि प्रभारी निरीक्षक ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया व न ही संदीप को पुलिस बल के साथ मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल भेजा। रात करीब 12 बजे संदीप की हालत खराब होता देख 108 डायल कर एम्बुलेन्स बुलाया जहां से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर ले गया जहां हालत गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । प्रदीप पाण्डेय के अनुसार इंस्पेक्टर ने फोन पर कहा कि प्रार्थना पत्र मेरे कहने अनुसार दोगे तो मेडिकल कराया जायेगा नहीं तो मै मुकदमा दर्ज नही कर सकता । उनके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रदीप ने मांग किया है कि दोषियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल के चिकित्सीय परीक्षण के लिए पुलिस टीम भेजवाने का निर्देश दें।