Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा गुरु पूजन महोत्सव मनाया गया

बस्ती। भारतीय जनमानस गुरु को महत्वपूर्ण स्थान देता है ,यहां तक कहा गया कि गुरु और ईश्वर दोनों सम्मुख हो तो पहले गुरु का नमन करें जो हमारे जीवन का अंधकार दूर करता है। ऐसे गुरु को नमन करते हुए कहा की यदि हम दूसरे का भला करें तो हमारा लाभ होगा भला का विपरीत लाभ। हम गुरु या ईश्वर के पास जाएं तो रिक्त होकर जाए ,परिणाम वह हमारी झोली भर देता है।

उपरोक्त बातें संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा आयोजित गुरु पूजन उत्सव में स्नेह लता मिश्रा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सुल्तानपुर से पधारे कथा व्यास भागवताचार्य वेद मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य श्रीराम शर्मा आचार्य की कृपा पात्र पंडित कृष्णकांत मालवीय ने कहीं । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ प्रारंभ हुआ । ध्येयगीत राशि श्रीवास्तव और अंकिता श्रीवास्तव द्वारा गाया गया संस्कार भारती परिचय
गोरक्ष प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर कैप्टन पी एल मिश्रा जी ने कराया ।मयंक श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किया,राजेश कुमार मिश्र ने काव्य पाठ किया। संस्कार भारती बस्ती इकाई के अध्यक्ष डॉ रंजना अग्रहरी के साथ दिव्या त्रिपाठी, लता सिंह , ललिता श्रीवास्तव, स्नेह लता मिश्रा ,राशि ने भजन के माध्यम से गुरु वंदना की। कार्यक्रम का संचालन मंत्री राजेश कुमार मिश्र ने किया और आभार ज्ञापन अध्यक्ष डॉ रंजना अग्रहरि किया ।वंदे मातरम अंकिता श्रीवास्तव राशि श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह रीता त्रिपाठी शालिनी मिश्रा कमला वर्मा उषा पांडे ,सरिता शुक्ला मधुबाला श्रीवास्तव, निर्मला वर्मा, अंकिता श्रीवास्तव सरिता चौधरी ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।