Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षा के बाद चिकित्सा क्षेत्र में चतुर्वेदी परिवार द्वारा जनपद को एक और बड़ी सौगात

-आईसीयू एनआईसीयू के साथ 100 बेड की बेहतरीन सुविधाओं के साथ अस्पताल का किया गया उद्घाटन

संतकबीरनगर:- पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के सपनों को एक बार फिर चतुर्वेदी परिवार ने साकार किया है शिक्षा के क्षेत्र के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में जहां सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराते हुए चतुर्वेदी परिवार में जनपद वासियों को सौगात दी थी वही आज एक बार फिर से जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में स्थित मरीजों के सुविधाओं को देखते हुए चतुर्वेदी परिवार ने एसआर हॉस्पिटल पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराते हुए उसका भव्य शुभारंभ किया। सूर्या ग्रुप सहित दर्जनों से क्षणिक संस्थानों के मालिक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी माता चंद्रावती देवी और हॉस्पिटल के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ फीता काटते हुए एसआर हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का भव्य शुभारंभ किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया गया। आपको बता दें कि जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र में स्थित एसआर हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज सभी सुविधाओं से लैस है 100 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में यहां आईसीयू एनआईसीयू के साथ-साथ सभी सुविधाओं से लैस किया गया है वहीं मरीजों की बेहतर सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बेहतर इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। कॉलेज में जीएनएम बीएससी नर्सिंग होम सहित डी फार्मा बी फार्मा की कक्षाएं जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। उद्घाटन समारोह में जहां जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव मौजूद रहे उद्घाटन समारोह में हजारों लोगों ने पहुंचकर अस्पताल के बेहतर शुभारंभ के लिए चतुर्वेदी परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के एमडी राकेश चतुर्वेदी के बड़े भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि पिताजी के सपनों को साकार करते हुए खलीलाबाद के बाद नाथनगर में भी एसआर हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराते हुए दक्षिणांचल क्षेत्र के मरीजों को बेहतर सुविधा देने का काम किया गया है आगे आने वाले दिनों में अस्पताल में विभिन्न तरीके के कोर्स शुरू कर के छात्र छात्राओं को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।