Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

डाक्टर्स डे पर रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल ने डा. राजेश को किया सम्मानित

बस्ती। शनिवार को रोटरी के नए सत्र के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा डाक्टर्स डे पर जिले के प्रसिद्ध नाक, कान, गला चिकित्सक डा. राजेश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया ।
विशेष संचारी अभियान के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों को रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के चार्टर सचिव एलके पाण्डेय द्वारा शपथ दिलाया गया कि संचारी रोगों के बचाव हेतु अपने आसपास साफ सफाई व्यक्तिगत साफ-सफाई खुले में शौच ना जाएं तथा बुखार आने पर नजदीक सरकारी अस्पताल में दवा कराएं।
इसी कडी में साथ जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया। विशेष संचारी अभियान के उद्घाटन के अवसर पर जिला अधिकारी ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग के बचाव हेतु आम जनमानस को प्रचार प्रसार है वाहन रैली को रवाना किया । इस अवसर सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी बस्ती रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल चार्टर अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद, चार्टर्ड सचिव एलके पाण्डेय, क्लब के अध्यक्ष अच्युत अग्रवाल कोषाध्यक्ष विमल तुलस्यान, फाइलेरिया निरीक्षक संतोष पाण्डेय, रविंद्र चौधरी यूनिसेफ के श्रीमती नीलम यादव, यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर मनोज श्रीवास्तव, जिला अस्पताल केएसआईसी डॉ रामप्रकाश, ब्लड सेवा सदन संस्थान के मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।