Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

धूमधाम से मनाया गया ईदुल अजहा का त्यौहार

मुल्क के लिए की अमन चैन की दुआ

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूमधाम से मनाया गया बकरा ईद का त्यौहार। गांव से लेकर बाजार तक बकरीद का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया और लोगों ने पढ़ी नमाज। क्षेत्र के बक्सर ,गोटवा बाजार, पिपरा गौतम, फुटहिया रानीपुर,मदारपुर, बीरॵपुर, नगर बाजार , जला पुरवा, ढोडहुपुर सहित क्षेत्र के ईद गांव में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत मंदो ने अदा की साथ ही साथ मुल्क में अमन चैन की दुआ की लोगों ने एक दूसरे को मिलकर बधाइयां दी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह व थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद व चौकी प्रभारी फुटहिया के प्रभारी प्रदीप सिंह, कांस्टेबल अभिषेक साहनी, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल अजीत गुप्ता, क्षेत्र में भ्रमण करते रहे,