Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

6वर्षों से मानदेय न मिलने के कारण मदरसा आधुनिक शिक्षक कार्य बहिष्कार करने को मजबूर

बस्ती: अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ द्वारा प्रेस क्लब बस्ती में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के सभी मदरसा आधुनिक शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य केंद्र विगत 6 वर्षों से केंद्रांश (मानदेय) ना मिलने के कारण मदरसा आधुनिक शिक्षकों की हालात दयनीय हो गई है। बैठक में सभी मदरसा शिक्षकों का मानदेय न मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। मदरसा शिक्षकों ने यह निर्णय लिया है कि जनपद के सभी मदरसा शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर अली की अगुवाई में हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए अकबर अली ने कहा की की सरकार द्वारा मानदेय ना दिए जाने के कारण मदरसा आधुनिक शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री से अपील किया, कि हम मदरसा शिक्षकों का मानदेय जल्द से जल्द भुगतान कराएं।
जिला अध्यक्ष मेहंदी हसन ने अपने संबोधन में कहा कि हम मदरसा शिक्षकों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीद है कि हम मदरसा आधुनिक शिक्षकों का बकाया केंद्रांश (मानदेय) जारी करेंगे। यदि मानदेय जारी नहीं हुआ तो, हम मदरसा आधुनिक शिक्षक कार्य बहिष्कार कर, कोर्ट जाने को विवश है। इस अवसर पर ऐनुल हसन, अब्दुल कादिर, शुजात अली, मोहम्मद आरिफ, सरवरे आलम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शकील हाफिज अहमद, शमशुल हक, मोहम्मद हुसैन, अतीक उर रहमान, फैजान अहमद, अली हुसैन, साबान अली, शहंशाह आलम, नूर मोहम्मद, जावेद अहमद, तरन्नुम जहां, निसार अहमद, इकबाल अहमद, अब्दुल रशीद, गुलाम रब्बानी, मोहम्मद अशरफ, शहाबुद्दीन, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद कलीम, रजिया बानो आदि लोग मौजूद रहे।